December 28, 2024
sept23.2

करनाल/दीपाली धीमान : करनाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह को पांच गांवों के सरपंचों ने खुला समर्थन देने का एलान कर दिया। सोमवार को करनाल विधानसभा चुनाव कार्यालय में पहुंचे इन सरपंचों को सुमिता सिंह ने कांग्रेस का पटका पहनाकर सम्मानित किया और समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया।

इनमें प्रमुख तौर पर नरेश सरपंच पुंडरक, रणजीत सरपंच कलामपुरा, सरपंच सुरेश पाल डबरी, सरपंच प्रवीण कुमार जरीफाबाद, प्रवीण रतनगढ़, गणेश दास पूर्व सरपंच पुंडरक, सुरेन्द्र मेंबर, धीरा बाल्मकी, सतबीर बाल्मकी, पाला जौगी, संजय गुर्जर, कृष्ण कुमार, अंकित पुंडरक, बृजेश पुंडरक, कृष्ण पुंडरक, राजीव पुंडरक, शमशेर जोगी व टेक चंद रमणीक पुंडरक शामिल रहे।

इससे पहले सुमिता सिंह ने सुबह दयालपुरा गेट में डोर टू डोर प्रचार कर लोगों से वोट देने की अपील की। दयालपुरा वासियों ने जहां फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया, वहीं एक-एक वोट देकर विधायक बनाने का वादा भी किया। सुमिता सिंह ने दिनभर चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में शिरकत की। सेक्टर आठ, कोट मोहल्ला, राम नगर, मॉडल टाउन, न्यायपुरी, संधू कालोनी, सदर बाजार, कर्ण गेट, रामदेव कालोनी, सेक्टर छह, सूरज नगर, शिव कालोनी व इंदिरा कालोनी में नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं को संबोधित किया।

सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा के 10 साल के राज में करनाल को पीछे धकेलने का काम किया गया। स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। शहर की सडक़ों की हालत बद से बदत्तर हो गई। कर्ण नगरी पूरे देश में शांतिप्रिय शहर के रूप में प्रसिद्ध थी।

 

भाजपा का राज आते ही यहां अशांति फैल गई। अपराधियों ने अपने पैर पसारते हुए सरेआम बड़ी-बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे डाला। उन्होंने कहा कि अब जनता पांच अक्तूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं वह सभी समयानुसार पूरे किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.