आज़ाद हिन्द फ़ौज के सेनापति व देश की आज़ादी के लिए देश की सर्वोच्च सिविल सर्विसेज़ की नौकरी को लात मारने वाले नेता जी सुभाष चंदर बोस को उनकी जयंती पर आज निफ़ा की युवा टीम ने भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय बाल्मीकी चौक पर नेता जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सामाजिक संस्था निफ़ा ने नेता जी के देश के प्रति महान योगदान को याद किया। प्रीतपाल सिंह पन्नु ने नेता जी को महान देशभक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा का नारा देकर मुर्दा रूहों में जान फूँक दी व हर धर्म व जाति के युवा आज़ाद हिंद फ़ौज के सिपाही बनकर उनके साथ चल दिए। पन्नु ने कहा की भारत सरकार को नेता जी की रहसमयी विमान दुर्घटना के बारे में सभी जांच आयोगों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए ताकि देश के इस महान सपूत के बारे में देशवासियों को पता चल सके की ताइवान में उनकी विमान दुर्घटना में मृत्यु की सच्चाई क्या है।
निफ़ा ने नेता जी को बिना किसी देरी के भारत रतन देने की माँग की। समाज सेवी राज सिंह व एडवोकेट सूरजीत संधु ने नेता जी को आज़ादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाला देशभक्त बताया। निफ़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर पाल सिंह व जिला अध्यक्ष जितेंद्र नरवाल ने नेता जी को देश के युवाओं का आदर्श बताते हुए कहा कि उनकी याद आते ही आज भी देशभक्ति की भावना दिल में हिलोरे लेने लगती है। इस अवसर पर युवा विंग के प्रधान हितेश गुप्ता, विध्यार्थी विंग के प्रधान देवेश सागर, गल्र्ज़ विंग की ओर से मोना, समाज सेवी रमन जीत सिंह, कुलदीप प्योंत, शिवम चौरसिया, उपिंद्र सिंह, यशपाल, हार्दिक चोपड़ा, दीपक यादव, गौतम कांबोज, जतिन गंभीर व मयंक बंसल मौजूद रहे।