December 22, 2024
sept7.1

करनाल/दीपाली धीमान : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ब्लॉक करनाल की कन्वेंशन बिजली दफ्तर बेसमेंट सैक्टर 12 करनाल में हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान भाग सिंह ने की व संचालन ब्लॉक सचिव राजकुमार ने किया।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने के लिए शहरों व कस्बों में मोहल्ला सभाएं आयोजित की जाएगी व अन्य कर्मचारियों के लम्बित मांग मुद्दों को लेकर 17 से 28 सितंबर तक सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को मांगपत्र सौंपते हुए इस बारे में जवाब तलबी की जाएगी।

मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए रिटायर्ड संघ से संघटन सचिव उदम सिंह राठी जिला वृष्टि उपप्रधान मलकीत सिंह, जिला सचिव सेवा राम बड़सर, बिजली यूनियन के उप महासचिव राजिन्द्र राणा व SKS के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश सिंहमार ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगतियां दूर करने,बिना शर्त के एक्सग्रेसिया पॉलिसी लागू करने,2 लाख खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने, महगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने, ठेका प्रथा व कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को भंग करने निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांगो को पूरा किए बिना ही हरियाणा सरकार चुनाव में चली गई है।

समय रहते कर्मचारियों की जायज माँगो का समाधान करने की बजाय कर्मचारी आंदोलन को कमजोर करने के हर हथकंडे अपनाए, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में हरियाणा सरकार को कर्मचारी व जनविरोधी विरोधी नीतियों को लागू करने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इस अवसर पर रिटायर्ड कर्मचारी के जिला प्रधान सियानंद प्रोचा, धीरज रावत, रोशन गुप्ता,बिजली से रमेश कुमार घरौंडा ,यूनिट प्रधान अजीत सैनी, सचिव जगमाल पांचाल ,अशोक पांचाल,राजपाल मोला , विनोद प्रोचा, पब्लिक हेल्थ से जिला प्रधान रंग लाल संधू, हुडा से जिला प्रधान गुरविंदर सिंह, रामसनेही, प्रवेश, राजकूमार, रमेश कुमार मेहरा समेत काफी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.