करनाल/दीपाली धीमान: कुमारी विद्यावती आनंद डी.ए.वी. महिला महाविद्यालय में प्राचार्या मीनू शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थायरॉइड जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महाविद्यालय के यूथ रेड क्रास और रेड रिबन क्लब द्वारा एबॉट इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया।
कैंप में मुकेश राणा और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। शिविर में महाविद्यालय के शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह शिविर महाविद्यालय समुदाय के लिए थायरॉइड स्तर की जांच कराने और थायरॉइड स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।
वरिष्ठ प्राध्यापिका डा मंजू सिंह ने नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह शिविर छात्राओं के बीच सक्रिय स्वास्थ्य प्रबंधन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए मुकेश राणा और उनकी टीम अनुप और सुनील का आभार व्यक्त किया।
यूथ रेड क्रॉस व रेड रिबन क्लब की संयोजिकाओं डा दीप्ति शर्मा व डा. पूनम कुंडू और सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कैंप में महाविद्यालय की 103 छात्राओं और शैक्षिक-ग़ैर शैक्षिक वर्ग ने जांच करवाई।