करनाल /दीपाली धीमान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर, के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने कानूनी साक्षरता शिविर लगाने हेतु हालसा, पंचकूला के सौजन्य से प्रदान की गई मोबाईल वैन को सोमवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में इस मोबाईल वैन के द्वारा जिला के विभिन्न गांवों, स्कूलों व अन्य स्थानों पर कानूनी साक्षरता शिविर लगाए जाएगें जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता व पी एल वी जन साधारण को उनके अधिकारों व मुफ्त कानूनी सेवाओं बारे जागरूक करेंगे। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के सौजन्य से जिला के विद्यालयों मे मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय की सभी अदालतों में 14 सितंबर 2024 को नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें न्यायालय में लम्बित मुकदमों का निपटारा आपसी समझौते से किया जा सकता है।
प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमों के लिए नैशनल लोक अदालत स्थाई लोक अदालत, करनाल में 13 सितंबर 2024 को लगाई जाएगी, जिसमें प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने जन साधारण से आग्रह किया कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों का निपटारा करके धन व समय की बचत करे और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें।