करनाल/दीपाली धीमान : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने अवैध निर्माण कार्य, अवैध कॉलोनियों तथा ढाबों की रोकथाम को लेकर जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के शहरी व नियंत्रित क्षेत्र में नई अवैध कॉलोनियों को न पनपने दिया जाए। अगर कोई चुनाव आचार संहिता की आड़ में अवैध निर्माण, कॉलोनी तथा ढाबे विकसित करता है तो उसे बख्शा न जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
उपायुक्त शुक्रवार को अपने कार्यालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव आचार संहिता की आड़ में नई अवैध कॉलोनियां विकसित करने की फिराक में रहते हैं ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए और टास्क फोर्स के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई अमल में लाएंं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जाता है, उनकी निगरानी रखें ताकि वहां दुबारा अवैध निर्माण कार्य न हो सके।
अगर वहां दुबारा से निर्माण कार्य किया जाता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि डिमोलेशन ड्राइव को जारी रखें। प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। समय पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा एनफोर्समेंट ब्यूरो की मदद लें। उन्होंने एनएचआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्गोंं के 30 मीटर के दायरे में नए ढाबे किसी भी सूरत में स्थापित न होने दें।
इस अवसर पर जिला वन अधिकारी जय कुमार, डीएसपी बीर सिंह, एनफोर्समेंट ब्यूरो के एसएचओ विक्रम, डीटीपी सतीश कुमार, एडीटीपी मोहित, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, नगर निगम व नगर पालिकाओं के म्युनिसिपल इंजीनियर मौजूद रहे।