करनाल/कीर्ति कथूरिया : कार्यवाहक प्राचार्य नरेश ने पौधारोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पौधारोपण कार्यक्रम में 150 फलदार व छायादार पेड़ लगाए गए। उन्होंने छात्राओं से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत एक-एक पेड़ गोद लेने का आह्वान किया।
महाविद्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत डॉ. सतीश कुमार जी के संयोजन में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से गांव बसताड़ा तक भारत माता के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा संपन्न की। यात्रा में गांव बसताड़ा के सरपंच सुरेश फौजी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर एन.एस.एस. की संयोजिका अनुराधा के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन करवाया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और इस विषय पर बोलते हुए कहा कि आज समाज दिन प्रतिदिन नशे के कारण अंदर से खोखला होता जा रहा है ।
सेमिनार में कार्यवाहक प्राचार्य नरेश सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर नशा मुक्ति अभियान में युवाओं को जोड़ने का मुख्य कारण है कि युवा स्वयं तो नशे से दूर रहे ही साथ ही समाज को इसके प्रति जागरूक किया जाए, ताकि देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह, डॉ श्रुति, डॉ मीनू आनंद, पूजा, डॉ हितेंद्र, सुखराज, संदीप कुमार और पवन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।