करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत भाजपा के कुशासन, 10 साल की विफलताओं पर घेरते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ 15 मुद्दों से जुड़े सवालों की ‘चार्ज शीट’ लेकर सदर बाजार, न्यू रमेश नगर मे जनसंपर्क कर पहुंचने पर वहां के निवासियों ने सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल का स्वागत किया इस मौके पर सदर बाजार व न्यू रमेश नगर निवासियों की समस्याएं सुनी
निवासियों ने पीले राशन कार्डों काटने की समस्या व बुर्जुगों पेंशन काटने की समस्या के बारे में बताया हम गरीबों को बड़ी मुश्किल हो रही हैं। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि आप की समस्या जायज है उन्होंने इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के संकल्प पत्र के बारे में बताया उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवाएंगे जरूरतमंद मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी खुद कांग्रेस सरकार उठाएगी सुमिता सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा कार्यकाल के 10 साल में कांग्रेस के मुकाबले 5 गुणा कर्ज,चार गुना महंगाई,तीन गुना बेरोजगारी और दोगुना अपराध, भ्रष्टाचार बडा है
10 साल में हर व्यक्ति ठगा हुआ महसूस कर रहा है इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2014 में यह प्रदेश प्रति व्यक्ति आय ,प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था में ,नौकरी देने में, खेल खिलाड़ियों में नंबर वन पर था मगर आज बेरोजगारी, अपराध ,महंगाई और नशे, खेल खिलाड़ियों की बदहाली में नंबर वन पर है यह सरकार काम करना नहीं काम फसाना और लोगों का ध्यान का भटकाना जानती है सरकार ने लोगों को परिवार पहचान पत्र ,प्रॉपर्टी आईडी ,मेरी फसल मेरी ब्यूरो के झंझट में फसा दिया है
इस सरकार का एक ही काम है गरीब का राशन काटो ,बुजुर्गों की पेंशन काटो 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कहने वालों ने लागत दुगनी से ज्यादा कर दी खाद कीटनाशक का भाव बढ़ा दिया और तो और खाद का रेट भी बढ़ा दिया वजन भी घटा दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बुजुर्गों को ₹6000 पेंशन रसोई गैस सिलेंडर ₹500 देंगे हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे प्रदेश में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं
इन पर पक्की भर्ती शुरू की जाएगी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, गरीबो के लिए पीला राशन कार्ड, पोर्टलो के झंझट खत्म करेंगे किसानों को एम. एस. पी की गारंटी देंगे इस मौके पर उन्होंने कहा की कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा इस अवसर पर अनीश चौधरी, प्रकाशवीर, करणवीर,रोहित जोशी,मनोज,रिंकू सोद्दा, सनी ,सुनील पासी,विशाल,मोंटी, रवि,प्रभुदयाल,भूषण,दीवान चंद,बिशन दास,राजन,राजिंदर निषाद, मदन लाल,सौरभ,विपिन खुराना, सुलेमान आदि मौजूद रहे