करनाल/कीर्ति कथूरिया : 43वीं ऑल इंडिया योगासन तथा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जो की योगासन एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल द्वारा श्री राम कॉलेज पलवल हरियाणा में दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक मनाई गई I जिसमें 20 राज्यों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया I
इस प्रतियोगिता में जिला करनाल से अंगिरा गुरुकुल योग अकैडमी के पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें 5 से 8 महिला आयु वर्ग में कुमारी दिव्या (आयु 6 वर्ष) जो की सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल करनाल मैं फर्स्ट ई की छात्रा है I दिव्या ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया I
दिव्या 1 वर्ष की आयु से प्रतिदिन एक घंटा अवश्य योग अभ्यास करती है इससे पूर्व दिव्या ने मात्र डेढ़ वर्ष की आयु में यंगेस्ट योगिनी अवार्ड प्राप्त किया था दिव्या अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विभिन्न मंचों पर भी कठिन योगासनों का प्रदर्शन कर चुकी है विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिव्या को सम्मानित भी किया गया है I
24 से 30 महिला आयु वर्ग में कुमारी मन्नू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया I
30 से 40 महिला आयु वर्ग में डॉक्टर दीपिका जो की अंगिरा गुरुकुल की संचालिका है उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त किया I
50 से 60 महिला आयु वर्ग में श्रीमती सरस्वती मलिक को रजत पदक तथा 60 से 70 पुरुष आयु वर्ग में श्री सचिन मलिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया I
आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग करनाल के नोडल अधिकारी डॉ अमित पुंज ने सभी प्रतिभागियों को पदक प्राप्त होने पर बहुत-बहुत बधाई दी तथा बताया कि जिला करनाल के सभी योग खिलाड़ियों में उपरोक्त उपलब्धि से बहुत उत्साहवर्धन हुआ है तथा डॉ अमित ने भविष्य में भी सभी योग खिलाड़ियों को और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया I