हरियाणा में बढती रेप-हत्या की घटनाओं को लेकर करनाल में हरियाणा पुलिस की CID टीम व सी एम् फ़्लाइंग ने मिलकर शहर भर में की चैकिंग, छेड़खानी करने वालों मनचलों के खिलाफ छेडा अभियान, सरेआम मनचलों से कराई गई उठक बैठक, चेतावनी देकर छोड़ा गया, यातायात के नियमो की उलंघना करने ट्रिपल राईडिंग करने वालो को मौके पर जुरमाना लगाकर किया गया दण्डित। सीएम् फ़्लाइंग टीम द्वारा करनाल के रेलवे रोड, बस स्टैंड के आस- पास अभियान चलाकर उन लडको को पकड़ा गया जो आवारा गर्दी कर रहे थे ! स्कूल कॉलेजों से बंक मारकर पार्को में आवारा गर्दी करते है लडकियों से छेड़खानी करते है उनको पकड़ कर उठक बैठक लगाई गई और चेतावनी देकर छोड़ा गया ! आज ट्रेफिक पुलिस के साथ सी एम् फ़्लाइंग की टीम ने मौके पर इ च्लानिंग मशीन से जुरमाना लगाया और पर्ची देकर भविष्य में नियमो की उलंघना न करने की चेतावनी दी।