December 23, 2024
26168054_2009267579354299_663802687504212367_n
पंजाबी गीत बुलेट तां रखी ऐ पटाखे पौण नू…से मशहूर हुई पंजाबी गायक सुन्निदा शर्मा और सुपरहिट गीत बंदा बणजा दिलां देया जानिया के गायक गैरी संधू न केवल आपके मोबाईल में सैल्फी स्टार बनेंगे। बल्कि वह अपनी गायकी के माध्यम से अपनी सुनहरी आवाज में आपके सामने रूबरू भी होंगे। जी.टी. रोड पर स्थित करनाल हवेली में 27 जनवरी को हैडबैंग कंपनी की ओर से 27 जनवरी शनिवार को लाईव स्टार नाईट का आयोजन किया जाऐगा। यह कार्यक्रम शाम-6 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा  जिसमें पंजाबी गायक सुन्निदा शर्मा और गैरी संधू शिरकत करेंगे। कारवां बैंड के कलाकार भी अपनी कलाकारी से आपका मन मोह लेंगे। यही नही इसके अलावा  गायक लवी विर्क भी अपने अलग अंदाज में करनाल हवेली में 27 जनवरी की रात को आकर्षित और यादगार बनाऐंगेें। हैडबैंग कंपनी की ओर से कार्यक्रम में फैमिली के साथ-साथ अन्य परिवार के लोगों के लिए पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं। हैडबैंग कंपनी के संचालकों ओर आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सैक्टर-12 सुपर मॉल, रेलवे रोड पर न्यू नागपाल स्पोर्टस, करनाल हवेली, सैक्टर-7 में चंद्र फन क्लब पर पास उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.