November 25, 2024
  • सतीश राणा ने कांग्रेस प्रचार रथ का शुभारंभ कर किया चुनावी शंखनाद
  • कांग्रेसी नेता सतीश राणा घरौंडा से कांग्रेस की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव , पार्टी ने दिया अगर मौका
  • कांग्रेस प्रचार रथ घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत कांग्रेस की गारंटी को हर गाँव में पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक पहल : सतीश राणा

बीजेपी के राज में आम आदमी महंगाई की मार से परेशान है व गरीब को दो वक़्त की रोटी कमा पाना मुश्किल हो गया है उक्त विचार हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश राणा ने घर घर कांग्रेस व कांग्रेस संकल्प पत्र को लेकर शुरू किए गए” प्रचार रथ ” का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये l वैध ने कहा की कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर बुजुर्ग की पेंशन 6 हजार रूपये महीना,गरीब दलित पिछड़ो को 100-100 गज के प्लॉट व शिक्षा स्वास्थ्य फ्री की जाएगी l

वैध ने कहा की हरियाणा में 15 जनवरी से ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत पुरे प्रदेश में की गई थी व सब कांग्रेस कार्यकर्त्ता हर बूथ पर इसके तहत पिछले 6 महीने से हर घर पर दस्तक दें रहें है l राणा ने कहा की ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 15 जनवरी से हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस अभियान शुरू किया गया था जिसका मकसद हर घर और हर वोटर तक कांग्रेस की नीतियों और सरकार की नाकामियों को पहुंचाना है।

इससे पहले लगातार पार्टी द्वारा जन आक्रोश रैलियां ,जिला कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे है, जिनको जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अब ‘प्रचार रथ ’ अभियान के जरिए वोटर्स से गांवों गांवों जाकर संवाद स्थापित किया जाएगा । वैध ने कहा की कार्यकर्ता जनता को बता रहे है कि कैसे कांग्रेस अपने वादे निभाने के लिए जानी जाती है जबकि बीजेपी वादे तोड़ने के लिए।

राजस्थान में ₹500 सिलेंडर की घोषणा से बीजेपी,मुकर गई है। आज हरियाणा समेत पूरे देश में महंगाई व असमानता का माहौल है। हरियाणा के युवा देश से पलायन करने को मजबूर हैं। बीजेपी ने हरियाणा में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैंl वैध ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने पांच लोकसभा जीत कर ये दिखा दिया है कि विधानसभा मे जनता कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है l

वैध ने कहा कि आज हर आदमी बीजेपी से परेशान है ओर वो कांग्रेस को विकल्प के रूप मे देख रहा है l

सतीश राणा ने कहा की आज महिलाओ की हालत सबसे दयनीय बनी हुई है व महंगाई ने उनके रसोई का बजट ख़राब कर रखा है l राणा ने सभी से कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील भी की l

इस दौरान ओमपाल राणा, जोगिंदर दहिया, सतीश वैध, नाथी राम सिंगर,अनिल शर्मा, सरदार बलबीर सिंह,जगदीश चंद्र, सत्यनारायण, जगदीश चंद्र,मास्टर मेहर चंद्र, बलराज, शकुंतला देवी, दलबीर सिंह समेत सेंकड़ो महिला व पुरुष कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.