लोगो में कर्ण नगरी करनाल के बारे में एक कहावत है। कि करनाल कभी पानी से डूब नही सकता। किन्तु नगर निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण यह कहावत गलत शाबित हो रही है।
मानसून की पहली बौछार से ही नगर की सड़कों पर जलजमाव हो गया। सिटी की प्राय: सभी महत्वपूर्ण सड़कें 2 घंटे की बारिश से ही लबालब हो गयी।
सेक्टर 6 से हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर 12, मॉडल टाउन , विकास नगर व सेक्टर 13 के कुछ एरिया में घुटने तक पानी चढ़ गया। लोग इन सड़क से पैदल गुजरने से परहेज करते दिखें। लोगो का लाखों रुपये का फर्नीचर पानी में भीग गया। वैसे जिन लोगों ने कोशिश की, वे पानी सेे पूरी तरह लथपथ हो गये। बारिश से सिटी की कुछ सड़को पर तो कीचड़-कचरा की बदबूदार पानी का बहाव होने लगा !