डीएवी पीजी कॉलेज में एनएसएस प्रकोष्ठ की ओर से मनाए जा रहे युवा सप्ताह का बुधवार को समापन हुआ। समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी मौजूद रहे। उन्होंने युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने स्वंयसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार कि गतिविधियों का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए जरूरी है। जो विद्यार्थियों को समाज में जाकर सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की धरोहर है। उन्हें देश निर्माण के लिए तैयार करना हमारा दायित्व है। उन्होंने युवा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिनाक्षी कुंडू को बधाई दी।
डॉ. मिनाक्षी कुंडू ने सभी स्वंयसेवकों और प्राध्यापकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थी समाज में अग्रणी भूमिका में रहेंगे, तभी समाज से बुराईयों को हटाया जाएगा। डॉ. राज्यश्री ने विद्यार्थियों को योग और प्राणायाम सहित जीवन के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली कशिश, द्वितीय काजल और तृतीय रही प्रियंका को सम्मानित किया गया।इसी तरह गीत गायन में प्रथम रहे शशीकांत, द्वितीय अंकित और तृतीय संजीता और कविता पाठ में प्रथम रही कशिश, द्वितीय काजल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जोनल यूथ फेस्टिवल के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो. सुलोचना नैन, प्रो. पूनम वर्मा, डॉ. लवनीश, प्रो. रविंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।