June 28, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया :   अंबेडकर समाज कल्याण सभा करनाल के आजीवन सदस्यों की बैठक अंबेडकर भवन सेक्टर 16 में हुई। सभा के प्रधान अमर सिंह पातलान द्वारा वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का खर्च पेश किया गया व आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट को सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर स्वीकृत किया।

बैठक में प्रधान द्वारा वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से इसे पारित किया। सभा के सभी आजीवन सदस्यों ने सभा के प्रधान अमर सिंह पातलान व उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। प्रधान ने बताया कि वर्षभर में 10 बड़े समारोह किए गए, जिसमें विभिन्न अधिकारी, प्राचार्य आदि बुला कर समाज को जागृत व संगठित किया।

सभा ने सीएसआर योजना के अधीन यूनीसेफ का प्रोजेक्ट लिया है, जिसमें विभिन्न कालेज, स्कूल व आईटीआई में जाकर सभा की टीम ने कम्पयूटर का बेसिक डिजिटल प्रोडेक्टिीविटी कोर्स करवाया गया। हजारों छात्रों ने कोर्स कर तुरंत यूनीसेफ के प्रमाण पत्र प्राप्त किए। यह कोर्स हर रविवार को अंबेडकर भवन सेक्टर 16 में करवाया जा रहा है।

अंबेडकर भवन में कोचिंग के लिए स्मार्ट क्लास रूम व पुस्तकालय भी चल रहा है, जिसका लाभ गरीब समाज के छात्र पढ़ कर उठा रहे हैं। सभा का उद्देश्य इस वर्ष द्वितीय तल को पूर्ण कर होस्टल चालू करने का है ताकि दूर दराज के गरीब समाज के लोग निशुल्क रह कर शिक्षा प्राप्त कर सकें। बैठक में वित्त सचिव देशराज डौंकल व महामंत्री बलवंत सिंह आलान ने विचार रखे।

बैठक में दर्शना बेरवाल, सुदेश पातलान, अरूणा धनखड़, बिरमती रंगा, सुनीता चहल, इंदिरा, रामधारी, राज कुमार, भाग सिंह टांक, ओमप्रकाश जास्ट, करतार सिंह रंगा, सुखबीर सिंह, नरेंद्र निंबराना, नरसा राम, हरपाल सिंह, कृष्ण पोरिया, सतपाल, एमपी सिंह, राम दास, ईश्वर सिंह भानखड़, रणजीत सिंह, राकेश बोध, रामेश्वर मेहरा, राज सिंह कटारिया, दया प्रकाश, सोम सिंह काजल, ब्रह्म प्रकाश, रविंद्र कुमार, डा. धु्रव मालाकर व महावीर सिंह भौरिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.