करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला मुख्यालय करनाल के अलावा उपमंडल स्तर पर भी शुक्रवार को भी समाधान शिविरों का आयोजन किया गया इनमें विभिन्न विभागों से संबंधित 84 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 33 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। लंबित 48 शिकायतों के शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया गया। तीन शिकायतें रद्द कर दी गईं।
करनाल में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता नगराधीश शुभम ने की। यहां आज 47 शिकायतें आईं जिनमें से केवल नौ का समाधान किया गया है। पीपीपी से संबंधित 27 में से 7 और प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित 4 में से 2 शिकायतों का निपटारा किया, जबकि 38 शिकायतें लंबित हैं। नीलोखेड़ी उपमंडल मुख्यालय पर बुढ़ापा पेंशन/आयु सत्यापन संबंधी दो में से एक शिकायत निपटाई गई।
इसी प्रकार इन्द्री उपमंडल मुख्यालय पर परिवार पहचान पत्र संबंधी 9 शिकायतों में से आठ और असंध में बुढ़ापा पेंशन/अविवाहित पेंशन के 12 में से तीन मामले निपटाए गए और तीन को रद्द कर दिया गया तथा 6 शिकायतें लंबित हैं। घरौंडा उपमंडल मुख्यालय पर प्रॉपर्टी आईडी संबंधी सभी 12 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया, जबकि पीपीपी और बुढ़ापा पेंशन संबंधी 2 शिकायतें लंबित हैं।
जिला मुख्यालयों के अलावा उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किये जा रहे शिविरों में रोजाना बड़ी संख्या में लोग परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों के निपटारे के लिये समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों के सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं।
जिला सचिवालय में आयोजित शिविर में आज पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, एसडीएम अनुभव मेहता, नगराधीश शुभम, डीएसपी नायब सिंह, डीआरओ मनीष यादव, सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, उपसिविल सर्जन डॉ नीलम वर्मा, डीएफएससी अनिल कालड़ा, एसडीई विकास गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह, विशाल , सुजाता, रेखा आदि मौजूद रहे।