करनाल/कीर्ति कथूरिया : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में योगा क्लब, शारीरिक शिक्षा विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग, एनएसएस, एनसीसी, रैड रिबन व रैड क्रॉस द्वारा प्राचार्या मीनू शर्मा के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्राचार्या मीनू शर्मा ने छात्राओं को आशीर्वाद देकर योग के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं द्वारा योग को जीवन में अपनाने की शपथ भी ली गई। छात्राओं ने आसन व प्राणायाम से सम्बन्धित क्रियाएं की। डॉ सुमन ने छात्राओं को योग करने के लाभ बताए।
इस अवसर पर योग के महत्व पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ बडौदा और एक्सलैंट एकैडमी ने स्पोन्सर किया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में भूमिका प्रथम, वंशिका द्वितीय, जैसिका तृतीय रही।
रविन्द्र कुमार, (सीनीयर ब्रांच मैनेजर, बैंक ऑफ बडौदा ), डॉ वी के सिॅह (डायरेक्टर, एक्सलैंट एकैडमी) व अमरीश (डिस्टिक कोरडीनेटर एक्सलैंट एकैडमी) ने छात्राओं को पुरस्कार दिए। इस अवसर पर डॉ अनुराधा नागिया, डॉ सुमन, डॉ शिवांगी, सिल्की, सीमा व ज्योति मौजूद रहीं।