करनाल/कीर्ति कथूरिया : 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बुधवार को नई अनाज मंडी में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया जिसमें हजारों स्कूली बच्चों सहित योग साधकों ने भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम अनुभव मेहता ने रिहर्सल का अवलोकन किया और प्रबंधों का जायजा लिया।
नगराधीश शुभम भी उनके साथ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार 21 जून को प्रात: 6 बजे नई अनाज मंडी परिसर में ही आयोजित किया जाएगा।
एसडीएम ने इस मौके पर कहा कि आज पायलट रिहर्सल के अवसर पर जो भी योग क्रियाएं की गई हैं, मुख्य कार्यक्रम में भी सभी क्रियाएं ऐसे ही होंगी। मुख्य स्टेज से जैसे क्रियाएं की जाए वैसे ही अन्य को भी करनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी तक जो व्यवस्था शेष रह गई हैं उनको समय से पूरा करें।
कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेय जल, अस्थाई शौचालयों तथा बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जिला मुख्यालय के अलावा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खंड स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर भी प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए गए हैं।
उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 जनू को निर्धारित समय पर स्कूली बच्चों, खिलाडिय़ों तथा अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। योग प्रोटोकॉल के दौरान योग विशेषज्ञ एवं आयुष विभाग की ओर से नोडल अधिकारी डॉ० अमित पुंज द्वारा योग साधकों को विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई गई।
जिनमें ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम तथा ध्यान लगवाना इत्यादि शामिल है।
योग साधकों को इन सभी आसनों से मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पायलट रिहर्सल में सरस्वती, सचिन मलिक, एनएफ खोखर और ऐडवोकेट नरेन्द्र ने भी योग शिक्षक के तौर पर बच्चों को योग क्रियाएं सिखाई।
इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. सतपाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल, डीपीसी उर्वशी विग, जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह, जिला बागवानी अधिकारी डॉ मदन सैनी, रेड क्रॉस से प्रदीप कुमार, आयुष विभाग से ब्लॉक इंचार्ज डॉ. नितिन रोहिला, नरेश कुमार, जोगेंद्र, नरेश कुमार फार्मासिस्ट, योग सहायक काजल, रीटा, मीनाक्षी, कुसुम, बलजीत, सोनू, रीना, अंजू, सुषमा, अनुराग आदि मौजूद रहे।