करनाल/कीर्ति कथूरिया : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगा मैराथन का हुआ आयोजन, सीटीएम शुभम ने मैराथन को झंडी दिखाकर किया रवाना।
करनाल 19 जून, जिला प्रशासन द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक योगा मैराथन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर नगराधीश शुभम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तथा मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर खेल विभाग से कोच तथा आयुष विभाग की ओर से जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल, डॉ. नितिन रोहिला उपस्थित रहे।
इस मौके पर नगराधीश ने कहा कि योग का अर्थ जोड़ना है। जिला प्रशासन योग के साथ आम जन को जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में आज की मैराथन का आयोजन किया गया है। मैराथन के माध्यम से 21 जून को नई अनाज मंडी मेें आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हों, यही मैराथन का मुख्य उद्देश्य है।
बता दें कि यह मैराथन एनडीआरआई गेट से शुरू होकर गीता द्वार से होती हुई वापिस अपने स्थान पर पहुंची। इस मैराथन में शिक्षण संस्थाओं व खेल विभाग से लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। बच्चे योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।