करनाल/कीर्ति कथूरिया : नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा आज यहां जिला सचिवालय में परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा की जांच व अपडेशन के लिये पांचवें दिन भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें करीब 120 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 80 से अधिक का मौके पर ही निपटारा किया गया। लंबित शिकायतों के जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज शिविर में 60 बुजुर्गों की पेंशन संबंधी प्रक्रिया को पूरा किया गया। इन्हें अगले महीने से 3 हजार रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जायेगी। शिविर में 6 लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए गये।
इसके अलावा सात लोगों की जन्म तिथि संबंधी जांच को पूरा किया गया। हैप्पी कार्ड के लिये 23 लोग शिविर में पहुंचे जिनकी परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय ठीक पाई गई यानि एक लाख से अधिक। हैप्पी कार्ड एक लाख तक की आय वाले परिवारों को ही देने का प्रावधान है।
यह कैंप 22 जून तक जारी रहेगा। देहात में बीडीपीओ कार्यालयों में भी ऐसे ही शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों जन्म तिथि वेरिफिकेशन, नाम अपडेट, वैवाहिक स्थिति सत्यापन, पीपीपी की अन्य त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया जा रहा है।
शिविर को सफल बनाने में अरविंद, अंकित, वेद प्रकाश, प्रदीप का विशेष सहयोग रहा। यह शिविर रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाता है। आज पूरा दिन कमरा नंबर 20 के बाहर काफी भीड़ रही। बड़ी संख्या में लोग डाटा को ठीक कराने पहुंचे।