अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए निशांत कुमार यादव के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा सप्ताह के छटे दिन मंगलवार को सैक्टर 13 स्थित ओपीएस स्कूल में यातायात नियमों के बारे में जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों व अन्य समाजसेवियों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर ओपीएस स्कूल की प्रिंसीपल सुधा ने कहा कि अपने व सामने वाले चालक के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है। ड्राईविग करते समय लापरवाही से प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों की मृत्यु सडक़ दुर्घटना में हो रही है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने 18 साल से कम के बच्चों को वाहन को चलाने से ना दें। किसी को भी वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नही करना चाहिए तथा बिना पंजीकरण के वाहन चलाना मोटरयान अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है। हम यातायात नियमों को पूरी तरह से ध्यान में रखें और सफर के दौरान प्राथमिक उपचार का सामान भी अपने साथ सुनिश्चत क रें। इस मौके पर आपदा प्रब्धन के रिर्सच ओफिसर सौरिश सिगंला, आरएसए शुभम भारद्वाज,डा0 संजीव कुमार सहित स्कूल बस स्टॉफ उपस्थित था।