जिला की ग्राम पंचायतो को पॉलीथीन मुक्त करने के लिए मंगलवार को खण्ड करनाल की ग्राम पंचायत दनियालपुर, टीकरी तथा टपराना में सामूहिक रूप से पॉलीथीन हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सबसे पहले ग्राम पंचायत दनियालपुर में सभी आगनवॉडी वर्कर, हैल्पर, आशा वर्कर तथा निगरानी समिति के सदस्यों को एक जगह एकत्र करके खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक पूर्णचन्द सैनी ने उन्हें पॉलीथीन के नुकसान बताएं। इस दौरान निगरानी समिति के सदस्यों तथा उपस्थित लोगों के सहयोग से गांव में पॉलीथीन मुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें एक जगह पर पॉलीथीन एकत्र किया गया तथा दुकानदारों को भी पॉलीथीन के कम से कम इस्तेमाल करने बारे जागरूक किया गया। इसके तुरन्त बाद निगरानी समिति के सदस्यों को एक जगह एकत्र करके गांव को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने निगरानी समिति के सदस्यों को 26 जनवरी तक गांव में पॉलीथीन हटाओ अभियान जारी रखने बारे आह्वान किया, उन्होने कहा कि निगरानी समिति की जिम्मेवारी यहीं नहीं खत्म हो जाती, उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत् भविष्य में चलने वाले अभियान में भी बढ-चढ कर सहयोग करना है। इस दौरान निगरानी समिति की सदस्यों ने एक स्वर होकर 26 जनवरी तक अपने गांव को पॉलीथीन मुक्त करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच नेहा चौधरी, ग्राम सचिव अमित कुमार, सुखदेव चौहान, पूर्णचन्द सैनी, जोगिन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, सुभाष समाजसेवी तथा अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।