December 23, 2024
10 June 1

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी, उन पर पूर्ण विराम लगते ही आज इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी और नरेंद्र मोदी ने पुनः प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले ली, जिसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिलीl इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना चौहान रायसन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज का दिन वाकई ही विस्मरणीय है और बहुत ही गौरव की बात है कि आज भारतीय जनता पार्टी, जो कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी उभर कर निकली है और विश्व में भारत का डंका बजाने वाले भाजपा के लोह पुरुष नरेंद्र भाई मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं l

आगे उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र भाई मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने इतिहास रच दिया हैl क्यूंकि वो मात्र एक ऐसे नेता है, जिन्होंने लगातार चार बार मुख्यमंत्री की शपथ ली और अब लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे हैं, जिन्होंने हैट्रिक बना इतिहास रच दिया l निःसंदेह इस कार्यकाल में अब राष्ट्रहित में बड़े कदम लिए जाएंगेl

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न जगह पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटे तथा सभी कार्यकर्ताओं को और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए आगे बताया कि करनाल लोकसभा से निर्वाचित सांसद माननीय मनोहर लाल खट्टर पहली बार संसद पहुंचे और केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले तीसरे मंत्री बने हैं l यह भी उनके लिए बहुत खुशी और गौरव की बात है l

पहले हरियाणा से दो मंत्री थे और अब कैबिनेट में जब तीन-तीन मंत्री होंगे तो निःसंदेह प्रदेश में विकास की गति को तेजी मिलेगी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा l

आगे उन्होंने करनाल विधानसभा से निर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई देते हुए कहा कि की जो योजनाएं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में चलाई गई थी, सब पूर्ण होगी और नई परियोजनाओं की शुरुआत होगी l

आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अभी 100-100 गज के 20000 प्लाटों की रजिस्ट्री करवाने का ऐलान कर दिया है, जिससे गरीब तबके के हजारों लोगों के परिवारों को लाभ मिलेगा और निःसंदेह हरियाणा में भी तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.