हरियाणा स्कूल लैक्चरार एसोसिएशन का चुनाव लोकतांत्रिक प्रणाली से करवाया गया। राज्य कार्यकारिणी के चुनाव पर्यवेक्षकों की देखरेख में यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिला अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों का चुनाव मतदान के जरिए हुए। असंध तथा करनाल ब्लाक प्रधान सर्वसम्मति से चुने गए।
मतदान को लेकर प्राध्यापकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। प्रधान पद के लिए एक हजार में से 676 वोट पोल हुए। सुनीत शर्मा को 404 वोट मिले। उन्होंने पुष्पल कांबोज को 147 वोटों से पराजित कर प्रधानगी हासिल की। हसला के राज्य महासचिव बीर सिंह राणा ने बताया कि रविंद्र राणा को असंध, प्रदीप को इंद्री, हरिओम को घरौंडा, निशा को करनाल, शामलाल को निसिंग तथा डा. रणधीर को नीलोखेड़ी ब्लाक प्रधान बनाया गया है। जिला कार्यकारिणी का आंशिक रूप से चयन किया गया। शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव बीर सिंह राणा, राज्य संगठन सचिव सतीश गौतम, अंबाला से जयभगवान, राजेश पराशर, जॉनी, सोनीपत से अजीत चंदेलिया, तेजवीर नैन, बिजेंद्र तुशीर, योगेश, घनश्याम व गुलजार दत्त ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि सभी पदाधिकारी ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों की मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और सभी समस्याओं का हल करवाया जाएगा।