हरियाणा में गैंगरेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जींद में नाबालिग से ‘निर्भया’ जैसी बर्बरता के बाद अब पानीपत में एक 11 साल की बच्ची के साथ भी इसी तरह की हैवानियत की गई है। बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई और फिर शव के साथ भी रेप किया गया। इधर राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी कार में 22 साल की लड़की से गैंगरेप की वारदात हुई है। पानीपत केस में जहां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं जींद और फरीदाबाद गैंगरेप के आरोपी अभी भी कानून की गिरफ्त से बाहर हैं। एक सप्ताह में गैंगरेप की तीन वारदातों ने खट्टर सरकार को विरोधियों के निशाने पर ला दिया है।
पानीपत में हैवानियत की हद पार
अपने ननिहाल (उरलाना कलां गांव) में रह रही 11 साल की बच्ची के साथ गांव के ही दो युवकों के गैंगरेप किया। जानकारी के मुताबिक, बच्ची शनिवार की शाम को पांच बजे कूड़ा डालने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में गांव के ही दो युवकों प्रदीप और सागर बच्ची को लालच देकर अपने घर ले गए और गैंगरेप किया। इसके बाद उन्होंने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपियों ने बच्ची के शव के साथ भी दुष्कर्म किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी के घर से बच्ची के जले हुए कपड़े के बचे हिस्से और चप्पल बरामद की। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का ऐलान किया है।
जींद में नाबालिग से निर्भया जैसी बर्बरता
जींद में गैंगरेप के बाद मृत पाई बच्ची के साथ किस हद तक बर्बरता हुई, यह डॉक्टरों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है। रोहतक पीजीआई के डॉक्टर एसके दत्तरवाल ने बताया कि लड़की के शव की हालत देखकर उसके साथ हुए भयंकर यौन हमले का पता चलता है। तीन से चार लोग इस गैंगरेप में शामिल थे। डॉक्टर ने यह भी बताया कि एक भारी और बिना धार वाले हथियार को उसके शरीर में घुसाया गया। इसके अलावा उसे डुबोकर मारने के संकेत भी मिले हैं। पीड़िता के पिता ने दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी का अपहरण और बलात्कार हुआ, दोषियों को जल्द ही सजा मिलनी चाहिए, हम उसके लिए न्याय चाहते हैं। अगर प्रशासन इस प्रकरण में उपयुक्त कार्रवाई करता है तो इस तरह की घटनाएं आगे नहीं होंगी।
फरीदाबाद में कार में लड़की से गैंगरेप
अभी जींद और पानीपत की घटना के बाद रविवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी गैंगरेप का मामला सामने आया। यहां एक 22 साल की लड़की को तीन लोगों ने अगवा कर कार में गैंगरेप किया। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी के मुताबिक, लड़की के सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। गैंगरेप के बाद आरोपी लड़की को सीकरी के पेट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
निशाने पर सरकार, सीएम की सफाई
एक सप्ताह में गैंगरेप की तीन वारदातों ने विरोधी दलों को खट्टर सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया, ‘पानीपत गैंगरेप मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कुरुक्षेत्र रेप मामले में एक की पहचान हुई है।’