November 23, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  वीरवार को नवीन जयहिंद करनाल की जनता का चूल्हा न्योता देने पहुंचें | इस मौके पर नवीन जयहिंद मानव सेवा संघ में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना और पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा |

बड़े लम्बे संघर्ष और लड़ाई के बाद यह जमीन सामज को मिली है और फरसे के दम पर जिस जमीन को प्रशासन और शासन के कब्जे को छुड्वाया उसी पर अब 19 मई को पहरावर में भगवान् परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा| देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी |

भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी | भगवान परशुराम किसी एक जात -बिरादरी के नहीं बल्कि सबके सांझे है | पूरा राज्य और आस -पास के राज्यों से 36 बिरादरी के लोग इस अनुष्ठान में पहुंचेंगे और देशी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे |

जयहिंद ने आगे कहा कि शासन और प्रशासन के साथ लड़ाई लडना कोई आसान काम नहीं है और उसमे साथ देने वाले 36 बिरादरी के योद्धाओं को वे 19 मई पहरावर में सम्मानित करेंगे | ये उनका ही संघर्ष था कि वे इस लड़ाई को जीत पाए | अब उसी जमीन पर मंदिर बनेगा और स्कूल -अस्पताल -कॉलेज बनेगा | जिसमे 36 बिरादरी के बच्चे पढेंगे और बीमार लोगों का इलाज होगा|

वही न्योता देने पहुंचे जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए । ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते ।

जयहिंद ने अपनी मुहीम “जनता -जागो -नेताओ पर सवाल दागो” का जिक्र करते हुए कहा कि ये भोलेनाथ और भगवान परशुराम की ही शक्ति है कि वे लोगों के मुद्दों पर आवाज उठा पा रहे है और समाधान करवा पा रहे | लेकिन आज जब नेता लोगों के पास वोट मांगने जा रहे है तो उनका रास्ता न रोकर उन्हें अपने पास बैठा कर उनसे सवाल करें कि वे 5 साल कहाँ थे | पक्ष में थे तो उनके इलाके क्या विकास कार्य किये और विपक्ष में थे किन मुद्दों पर उनकी आवाज उठाई |

उन्होंने पांच साल में बुढ़ापा पेंशन(थारा फूफा जिन्दा है), फैमिली आईडी, बेरोजगारी (बेरोजगारों की बारात), खराब सडकों की समस्या, पानी की समस्या, नशे व अपराध की समस्या सहित किन मुद्दों पर आपकी आवाज उठाई | दूसरों की राजनीति के चक्कर में अपना भाईचारा खराब ना करें| क्योकि ये नेता जेल में न जमानत कराने आयेंगे और न कि उनके घर वालों को पालेंगे | आय एक पार्टी है कल दूसरी पार्टी में होंगे | इसलिए अपना भाईचारा बना कर रखे और नेतोँ से सवाल करें न कि पथराव |

जयहिंद ने वही कहा कि जन्मोत्सव में आने वाले लोग अपनी शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं लेकर आयेंगे । समाधान की लड़ाई वे लड़ेंगे । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा । खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से लोगों की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है ।और आगे भी करते रहेंगे । पिछली साल भी सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर जन्मोत्सव में आये थे और उनकी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करवाया था | अबकि बार भी वे जनता की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ेंगे |

जयहिंद ने महाराणा प्रताप और भामाशाह जी को अर्पित की श्रृद्धांजली

इस मौके पर शूरवीर महाराणा प्रताप जी को याद करते हुए कहा कि महाराणा जी त्याग, तपस्या, बलिदान और संघर्ष के प्रतिक है | आज की पीढ़ी को उनके बारे पढना चाहिए | उनसे जुडी किताबें पढनी चाहिए और अगत आप किताबे नहीं पढ़ सकते है तो ऑनलाइन उनके बारे में रिसर्च कर उनसे जुड़ें तथ्यों को पढना चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए |
इस मौके पर विजेंद्र अत्री , संदीप कुमार, सोएब आलम ,आदि लोग मोजूद रहे |

वही नवीन जयहिंद करनाल के कारसा डोड गांव मे आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में शिरकत करने पहुंचे | जयहिंद ने कहा कि पूरे हरियाणा से ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान व मध्यप्रदेश और अमेरिका से भी उनके पास परशुराम जन्मोत्सव के लिए निमंत्रण आ रहे है । हर समारोह मे जाना बड़ा मुश्किल है । लेकिन उन्हें जो लोगों स्नेह और प्रेम मिल रहा है उसके वे हमेशा आभारी रहेंगे। वे कारसा डोड गांव के सभी लोगों को 19 मई पहरावर मे मनाए जा रहे भगवान परशुराम जन्मोत्सव का चूल्हा न्योत देते है।साथी ही जयहिंद ने कहा न्यौता भेजने वाले सभी शेर दिल और योद्धा भाई हैं क्योंकि हर किसी के बस की बात नहीं की जो जयहिंद को न्यौता दे

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद करनाल के गांव चोचड़ा में पहुचे जहा चोचडा गांव के लोगो ने वासियों के भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा निकले का आयोजन किया हुआ था , नवीन जयहिंद ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया और भगवान परशुराम का आशीर्वाद लेकर 36 बिरादरी के लोगो के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की | जिसमे सैकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया और जो शांति पूर्ण यात्रा रही

जयहिंद ने बताया की भोलेनाथ के पहले भगत भगवान परशुराम थे दूसरे भगवान श्री राम थे और तीसरे दादा रावण थे

इसी बीच नवीन जयहिंद ने जन्मोत्सव में युवाओं को संदेश देते हुए कहा 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.