लोहड़ी एंव मकर संकान्ति के पावन अवसर पर के.वी.ए.डी.ए.वी. महिला महाविद्यालय, करनाल के आर्य युवती परिशद् के द्वारा लोहड़ी पर्व मनाया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन आर्य युवती परिशद् की संचालिका डॉ॰ श्रीमती साबिरा षर्मा, सह संचालिका डॉ॰ श्रीमती सुशमा ठाकुर एंव परिशद् की अन्य सदस्याओं ने बड़े ही सुनियोजित ढ़ंग से संभाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रागण में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य राजीव षर्मा जी पुरोहित के रुप में एंव प्राचार्या श्रीमती नीलम लाम्बा जी मुख्य यजमान के रुप में रही। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ॰ श्रीमती दीप्ति षर्मा जी ने किया तथा प्राध्यापक वर्ग से श्रीमती अंजू नरवाल जी एंव गैर प्राध्यापक वर्ग से श्री अभिशेक जी ने भजन का गायन किया। इस अवसर पर मिस वर्ल्ड पंजाबन का खिताब जीतने वाली इसी महाविद्यालय की छात्रा गुरप्रीत कौर को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार छात्राओं तथा 150 प्राध्यापक एंव गैर प्राध्यापक वर्ग ने भाग लिया। प्राचार्या श्रीमती नीलम लाम्बा जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया एंव छात्राओं को षुभाषीश दिए। इसके पष्चात ढ़ोल की थाप के साथ छात्राओं ने पंजाबी लोक नृत्य गिद्दे में भाग लेकर कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया। रेवड़ी और मूंगफली के प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम हर्शोल्लास से सम्पन्न हुआ।