December 23, 2024
26793768_1996041400412867_660193056_n

करनाल में हनीट्रैप का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक जालसाज महिला को गिरफ्तार किया गया है जो बड़े व्यापारियों को फंसाकर वीडियो बना कर ब्लैक मेल करती थी। शारीरिक संबंध बनाकर छुपकर ऐसी ही किसी व्यापारी की वीडियो बनाई जिसेक बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने डोमिनोज सेक्टर 12 में पैसों की डील करते हुए जालसाज महिला और एक व्यक्ति गिरफ्तार 6 लाख रुपये बरामद किए। लेकिन अभी एक व्यक्ति और फरार है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

बता दे की यह महिला करनाल की रहने वाली है और इसका एक साथी झज्जर और दूसरा साथी रोहतक का रहने वाला है। महिला यूपी के व्यापारी से पानीपत में मिली थी और उसने वाह पर उसके साथ पहले शारीरिक संबंध बनाए थे जिसपर उसने व्यापारी को करनाल में अगली बार आने के लिए कहा जिस पर व्यापारी महिला के सैक्टर 13 में बने किराये के घर पर कई बार आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अगली बार फिर जब व्यापारी महिला के घर पर आया था उसने कही जाने का बहाना बनाकर अपनी सहेली के साथ व्यापारी के शारीरिक संबंध बनाते हुए का विडिओ और फोटोज को कमरे में लगे हुए मोबाइल से शूट कर लिया और उसके अगली बार फिर दुबारा मिलने के बाद से ही महिला और उसका साथी व्यापारी को ब्लैक मेल करने लग गए लेकिन कहते है ना बुराई का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है और अपराधी कितना भी शातिर क्यू ना हो एक ना एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.