करनाल/कीर्ति कथूरिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी बीईओ सीमा मदान के नेतृत्व में चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण समाप्त हुआ।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन निदेशालय से राज्य एफएलएन इकाई के सदस्य मोक्षित जैन ने चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हो रही गतिविधियों को जांच की। अध्यापकों एवं मास्टर ट्रेनों से अब तक दिए गए प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
चार दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षण प्राप्त सभी अध्यापकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। नोडल अधिकारी सीमा मदान ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक यहां से जाकर अपने अपने विद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण स्थापित करें। सभी अध्यापक निष्ठावान बनाकर बाल वाटिका से लेकर कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थियों को निपुण बनाएं।
मास्टर ट्रेनर रीना एवं बलजीत ने नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर राज्य एफएलएन इकाई के सदस्य मोक्षित जैन, जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार, नोडल अधिकारी बीईओ सीमा मदान, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनूप एवं गीता रानी, मास्टर ट्रेनर बलजीत सिंह, रीना, दिलीप सिंह, कुसुम, पुनम, रेनू कंबोज, इशा चौधरी, हेमा, एबीआरसी तुषार राणा, अनुराधा, डिंपल, आशा, मनजीत सिंह व विनोद उपस्थित रहे।