करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त उत्तम सिंह ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक की और उन्हें इश्तिहार, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स बोर्ड आदि को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशों की जानकारी दी।
उपायुक्त ने प्रेस संचालकों से कहा कि कोई भी उम्मीदवार अथवा अन्य कोई व्यक्ति यदि किसी भी प्रकार का पोस्टर, स्टीकर, इश्तिहार, फ्लेक्स बोर्ड अथवा चुनाव से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री छपवाता है तो उसका नाम, टेलीफोन नंबर, पता आदि का रिकॉर्ड अपने पास रखें।
उन्होंने कहा कि प्रकाशित सामग्री के नीच मुद्रक व प्रकाशक का नाम होना अनिवार्य है। इसके अलावा इस बात का भी रिकॉर्ड रखा जाना अनिवार्य है कि कितनी संख्या में पोस्टर, बैनर, इश्तिहार आदि छपवाये गये। प्रेस संचालकों ने उपायुक्त को निर्देशों की पालना का आश्वासन दिया।