करनाल (भव्य नागपाल): वीरवार दोपहर करनाल एस.पी. जशनदीप रंधावा ने अंबेडकर चौक से ट्रैफिक वीक की शुरुयात की। इसके साथ ही एस.पी. ने जागरूकता भरे पर्चे भी बांटें। करनाल पुलिस ,राजस्व एंव आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह ,11 से 17 जनवरी अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि आपदा प्रबंधन हरियाणा सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक विशेष सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के दौरान 11 जनवरी को ओपीएस स्कूल करनाल में,12 जनवरी को जिला करनाल के विभिन्न स्थानों पर पुलिस व आरटीए द्वारा चेकिंग की जाएगी,जिसमें स्कूल बसों की चेकिंग, आरटीए द्वारा लोडिंग,पार्किंग और वाहनों की ऑवर स्पीड के बारे में जांच की जाएगी,15 जनवरी को सेंटर वर्कशाप हरियाणा रोडवेज में रोड़ सेफ्टी विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी,16 जनवरी को आईटीआई चौंक,निर्मल कुटिया चौंक,नमस्ते चौंक,ताऊ देवीलाल चौंक,सेक्टर-6 चौंक पर यातायात की जानकारी देने के लिए बैनर,मार्ग संकेत चिन्ह लगाए जाएंगे,17 जनवरी को ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क पर बच्चों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इनके लिए दोपहर 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है।