महाराणा प्रताप स्मृति भवन समिति करनाल की ओर से राजपूत समाज के 10वीं और 12वीं कक्षा के उन मेधावी बच्चों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाऐगा। जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया। महाराणा प्रताप स्मृति भवन समिति की आमसभा का आयोजन 14 जनवरी रविवार को सैक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में सुबह-10 बजे किया जाऐगा। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व ससंदीय सचिव श्याम सिंह राणा बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष कर्नल देवेंद्र सिंह व मीडिया सचिव डा. एन.पी. सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मृति भवन समिति द्वारा 14 जनवरी को राजपूत समाज के दसवीं व बाहरवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाऐगा। यह सम्मान विधायक श्याम सिंह राणा देंगे।
इसके अलावा विभिन्न खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा। आमसभा में महाराणा प्रताप स्कूल के निर्माण बारे विचार होगा। इसके साथ-साथ रानी पदमावती पर आधारित फिल्म के रिलीज के विरोध मे हो रही राजनीति पर भी बातचीत की जाऐगी। सभा के अध्यक्ष कर्नल देवेंद्र सिंह व मीडिया सचिव डा. एन.पी. सिंह ने समाज के लोगों से अपील की है कि वह आमसभा में जरूर हिस्सा लें।