करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ने सरकार से मांग की है कि सरसों की सरकारी खरीद जल्द से जल्द शुरू की जाए और यह खरीद एमएसपी पर ही हो।
यूनियन के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि किसान सरसो मंडियों में लेकर आ चुके हैं। सरकार ने सरसो पर एमएसपी 5650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। व्यापारी सरकार से मिलीभगत कर किसानों को दोनों हाथों से लूट रहे हैं। सरसो की खरीद 4600 से 4700 रुपए पर की जा रही है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा।
करनाल की मंडियों का दौरा करने के बाद बहादुर मेहला ने कहा कि एक तरफ सरकार किसनों की आय दोगुणी करने का वादा करती है। अगर व्यापारी किसानों को ऐसे ही लूटते रहेंगे तो आय दोगुणा होना तो दूर की बात किसान पूरी तरह से कर्ज के बोझ तले डूब जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कि युवा कृषि क्षेत्र में काम नहीं करना चाहते। बहादुर मेहला ने कहा कि किसान संगठन एमएसपी गारंटी की मांग करते हैं, क्योंकि एमएसपी गारंटी न होने से किसानों को हमेशा नुकसान ही होता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सरसो की खरीद जल्द शुरू नहीं की तो यूनियन सडक़ों पर आकर प्रदर्शन करेगी। सरकार से यह भी मांग करते हैं कि प्राइवेट खरीदारों पर नकेल कसे।