42वें महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरी में श्रद्धा की बयार बही। श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा पुराना सर्राफा बाजार करनाल की ओर से मंगलवार को प्रभातफेरी की शुरूआत शिव मंदिर सर्राफा बाजार से की गई। विधिवत भगवान शिव शंकर की आराधना करने के बाद पालकी को आगे बढ़ाया गया। भजन मंडली ने चलो बुलावा आया है भोले ने बुलाया है, ऊंचा मंदिर शहर के अंदर सबकी आंख का तारा है तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। पालकी पर फूल बरसा कर लोगों ने मन्नतें मांगी। जगह-जगह आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालु ढोल की थाप पर भोलेनाथ की मस्ती में नाचते झूमते हुए चल रहे थे। सभा के वरिष्ठ उपप्रधान रमेश जिंदल ने बताया कि प्रभातफेरी ने रिषी नगर और मंगल कालोनी की परिक्रमा की। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को प्रभातफेरी शाम नगर, न्यू शाम नगर, प्रीतम नगर व न्यू प्रीतम नगर में निकाली जाएगी। इस अवसर पर गोल्डी, कुलभूषण शर्मा, मुन्नी, रत्न गुप्ता, गोल्डी, हुकुम, अनिल शर्मा, सुशील व जय भगवान मौजूद रहे।