करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज दिनांक 29.02.2024 को श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी (रजि.) करनाल द्वारा सैक्टर 12, करनाल में श्री पंच बालयति दिगम्बर जैन मंदिर जी का पूज्य क्षुल्लक श्री प्रज्ञांश सागर जी महाराज की पुण्य उपस्थिति व मार्गदर्शन से विधिवत निर्माण प्रारम्भ हुआ।
इस अवसर पर विद्वान प्रतिष्ठाचार्य श्री जय कुमार जी जैन शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। मुख्य शिला की स्थापना का सौभाग्य सुशील जैन ईडन, सुशील जैन वीर राईस, संदीप जैन, डा. पी.के. जैन मार्डन डेरीज को सपरिवार प्राप्त हुआ। अन्य मुख्य शिलाओं की स्थापना का सौभाग्य अन्जू जैन सम्भव जैन, दिपेश जैन, रवीन्द्र जैन पानीपत, प्रवीण जैन, नवीन जैन, पियूष जैन को प्राप्त हुआ।
स्वर्ण व रजत शिलाओं को स्थापित करने का सौभाग्य सर्वश्री विजय जैन, कुलभूषण जैन, प्रेम चन्द जैन, अशोक जैन, दीपक जैन, पवन जैन, धनेन्द्र जैन, प्रदीप जैन, दिनेश जैन, श्रीमती कविता जैन, श्रीमती त्रिशला जैन, राकेश जैन, अशोक जैन टीका राम जैन, सलेश जैन, प्रो.एस.सी. जैन व अन्य सैंकड़ों भव्य आत्माओं को प्राप्त हुआ।
विरेश जैन, अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी ने बताया कि करनाल नगर में प्राचीन श्री पाश्र्व नाथ दिगम्बर जैन मंदिर मिट्ठन मोहल्ला के बाद यह पंच बालयति मंदिर श्री वासु पूज्य, श्री मल्लिऩाथ, श्री नेमिनाथ, श्री पाश्र्व नाथ व श्री महावीर भगवान को समर्पित है जिसे पूर्ण विधि-विधान व वास्तु कला के आधार पर बनाया जा रहा है।