करनाल/कीर्ति कथूरिया : कुंजपुरा क्षेत्र के गांव मोदीपुर में बाल विकास संस्थान करनाल की और से सुपरवाईजर अनिता गिल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव की तीन बेटियों (तनीषा, वराणिका व खुशी) का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
अनिता गिल ने ग्रामीण महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं वह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है और उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को गांव में घटते हुए लिंगानुपात के बारे में भी जागरूक किया।
वह शिक्षित और प्रशिक्षित होकर समाज की उन्नति में अपना अहम योगदान दे रही है। यही कारण है कि आज बेटी के जन्म पर अभिभावक सम्मान गर्व महसूस करते हैं। कार्यक्रम में प्रोडक्शन अधिकारी सविता राणा ने उपस्थितजनों व ग्रामीण महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या न करने की शपथ दिलाई।
इसके अतिरिक्त सरपंच चारु काम्बोज सरंक्षण अधिकारी गुरमीत दाबड़ा डीसीपी करनाल व आंगनवाड़ी वर्कर रेखा शर्मा ने भी कन्या भू्रण हत्या पर अपने-अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।