May 19, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  जिला पुलिस करनाल ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया है।

इसी क्रम में निरीक्षक मनोज कुमार प्रबंधक थाना असंध की अध्यक्षता में टीम ने बीते दिनों जलमाना के खेत में हुए बैंककर्मी की तेजधार हथियार से हत्या करने वाले मामले में तीसरे और मुख्य आरोपी *बलराज पुत्र ओमप्रकाश वासी पांडू पिंडारा जिला जींद* को कस्बा असंध से काबू कर गिरफ्तार किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बलराज ने हत्या का कारण अशोक बिंदल का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग बताया है। मामले में पहले ही बिट्टू पुत्र कृष्ण वासी पिंडारा और विनोद उर्फ मनोज पुत्र सूबे सिंह वासी मतलौडा थाना बरवाला, हिसार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है।

जोकि आरोपी बलराज ने बिट्टू और विनोद के साथ मिलकर योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया था। इस संबंध में दिनाक 22 दिसंबर को महावीर वासी असंध ने शिकायत दी थी कि उसके भाई अशोक बिंदल जोकि पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी है कि लाश जलमाना के खेत में पाई गई है।

जोकि अशोक के 21 दिसंबर को घर न आने पर उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता को बताया था कि अशोक अभी तक घर नहीं आया है। जब सारी रात ढूंढते हुए अगले दिन सुबह पता चला की जलमाना के खेत में तेजधार हथियार से एक युवक की हत्या की गई है और लाश खेत में है जिसके पास एक मोटरसाइकिल एचआर 40जी 7926 मिली है जोकि अशोक बिंदल की है।

जोकि वहा देखने पर पाया गया कि वह लाश शिकायतकर्ता के भाई अशोक बिंदल की है। शिकायतकर्ता को अशोक की हत्या के पीछे बलराज वासी पांडू पिंडारा, जींद का हाथ लगा। शिकायतकर्ता महावीर की शिकायत पर नामजद आरोपी बलराज के खिलाफ अशोक की हत्या करने के जुर्म में थाना असंध में आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मुकदमा नंबर 1032 दर्ज किया गया था।

मामले में थाना असंध की टीम ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी बलराज को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलराज को पेश न्यायालय कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिसमें आरोपी से गहनता से पूछताछ करके उसको न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.