December 23, 2024
hghyg

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया एवं ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन एंव मानवाधिकारों की जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह के टॉप लीडर्स के नामों की घोषणा की गई जिन्हें डिजिलेंस लीडर अवार्ड सम्मानित किया जाएगा।

इसी विषय पर बैठक का आयोजन नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा कि अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन एंव मानवाधिकारों की जागरूकता के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप लीडर्स की लिस्ट में टॉप ग्रेट लीडर डॉ रणजोध सिंह एंव प्रथम रैंक पवन शर्मा, द्वितीय रैंक नीलम ठाकुर व तृतीय रैंक विजय जैन एवं

हरमीत सिंह, हरप्रीत देओल, शैली शर्मा, कृष्णा गुप्ता, पायल मित्तल, राहुल, शिव कुमार अग्रवाल, कोवी उमामहेश्वर, मुकेश गुलाटी, मुकेश सैन, संजय धूलगोंदा पाटिल, डॉ मोहिउद्दीन कादर, रिंकेश पोरवाल, सी रहीम, मोहम्मद इरफ़ान, डॉ नरेश मक्कड़, गौरव गाबा, अब्दुल कय़ूम वॉर, अविनाश कुमार शुक्ला, रामावतार बिहानी,

अजीत राही, बिक्रम चौधरी, नीना शर्मा, जगदीश सैन, चरणजीत कौर, अब्राहम डेनियल, तनवीर सिंह सोलंकी, डॉ सुभाष गौर, परमजीत सिंह दुआ, हुक्मीचंद, हनीश मलिक, विशाल काठ, विकास पराशर, सावी चौधरी, मीनाक्षी गाँधी, अमी शाह, इमरान शौकत, डॉ विक्रम सिंह, परवेज चौधरी, दीपेंद्र सिंह, डॉ बरनाली शर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुकुर अली,

गुरविंदर सिंह, साहिल सिंगला, पदमा कुमार, रामोतार मीणा, मुकुंद पेंडसे, हरीश भल्ला, राकेश हंस, मनोज जाजू, पंकज गर्ग, अल्पेशभाई गलसार, रोहित पाठक, विशाल, संदीप प्रह्लादजी, आदिल हुसैन, गुरप्रीत चौहान, हर्षय डिंपल, शशि बाला, मोहित मोदी, राजिंदर सिंह, सुनीता गुप्ता, अनिल सिंगला, मेहता कल्पेश, समेर सिंह, कामिनी, विशाखा मित्तल, रुपेश जैन आदि नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.