करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंजपुरा की मैडम मनजीत कौर व अशोक कुमार की अध्यक्षता में 20 बच्चों के साथ सैनिक स्कूल कुंजपुरा में टिवनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छात्र मिलन कार्यक्रम में सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रिंसिपल ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह और साथ आए हुए सभी स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों का सैनिक स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया।
स्कूल कुंजपुरा के प्राचार्य सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस मिलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सामर्थ्य निर्माण, श्रेष्ठ प्रयासों की पहचान, गुणवत्ता में बुद्धि व दृष्टिकोण का विस्तार करने के उद्देश्य से कराया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की विभिन्न लैब, संगीत, मेमोरी, अटल टिंकरिंग, व विज्ञान एवं कंप्यूटर लैब आदि का भ्रमण करके नवीनतम तकनीकों के साथ प्रयोग की विधि सीखी। बच्चों ने राइफल शूटिंग व हॉर्स राइडिंग में भी सामूहिक रूप से भाग लिया।
दोनों स्कूलों के अध्यापकों ने शिक्षकों के क्षेत्र में अपने अनुभवों को सांझा किया। इस अवसर पर पीएम श्री प्राचार्य सतबीर सिंह, मैडम मनजीत कौर, उमा, पूनम, तुषार राणा, अशोक कुमार, सत्यवान आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।