May 8, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (एआईएसएचई) AISHE युनिट हरियाणा और पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल ने मिलकर उच्च शिक्षा निदेशालयए पंचकुला द्वारा प्रायोजित इस जिला स्तरीय कार्यशाला में करनाल जिले के 60 उच्च शिक्षा संस्थानों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

देश में उच्च शिक्षा की स्थिति को चित्रित करने के लिएए शिक्षा मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010.11 से उच्च शिक्षा पर एक वार्षिक वेब.आधारित अखिल भारतीय सर्वेक्षण ;एआईएसएचईद्ध किया जाता हैए सर्वेक्षण में देश में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले सभी संस्थानों को शामिल किया गया है।

शिक्षक छात्र नामांकन कार्यक्रम परीक्षा परिणाम शिक्षा वित्तए बुनियादी ढांचे संस्थान घनत्वए सकल नामांकन अनुपात छात्र.शिक्षक अनुपात लिंग समानता सूचकांक प्रति छात्र व्यय जैसे कई मापदंडों पर डेटा एकत्र किया जाता है।

करनाल जिले के उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा वर्ष 2022.23 के आकड़ों को किस प्रकार AISHE पोर्टल पर अपलोड करना है और किन बातों का ध्यान रखना हैए इसके प्रशिक्षण के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उद्घाटन सत्र में पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालयए करनाल की प्राचार्याए डॉ रेखा त्यागी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यशाला के लिए शुभकामनाएं दी ।

कार्यशाला के महत्व को बताते हुए प्राचार्या ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित सटीक आकड़ों से ही भारत एक अत्यधिक विकसित उच्च शिक्षा प्रणाली को लागू कर सकता है । इन आकड़ों के आधार पर ही विभिन्न प्रकार की सुविधाएं छात्रों को दी जा सकती है और उनमें समय.समय पर सुधार किया जा सकता है।

कार्यशाला का आयोजन दो तकनीकी सत्रों में किया गया। पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल के कंप्युटर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ राजेश वर्मा व AIIPT पानीपत के कंप्युटर विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेश चौधरी इस कार्यशाला में रिसोर्स प्रर्सन रहे।

कार्यशाला के सफल आयोजन पर प्रतिभागियों ने कार्यशाला के समन्वयक डॉ राजेश वर्मा और सह समन्वयक डॉ कुलदीप मलिक का धन्यवाद किया।

कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए।

समन्वयक डॉ राजेश वर्मा ने कार्यशाला के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों का आभार जताया।

इस दौरान डॉ सुरेंद्र कुमार नागिया, डॉ सुभाष जागलान, डॉ. रितु जागलान, डॉ. आदर्श, डॉ. नवप्रीत डॉ. अनुप्रिया डॉ. नितिका भंडारी डॉ. कोमल, डॉ. स्वाति गोयल, डॉ. अन्नू, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.