लक्ष्य जनहित सोसायटी द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए शिव मंदिर स्थित फूंसगढ़ में त्रिवेणी लगाई गई। यह त्रिवेणी सोसायटी के संस्थापक दिनेश बक्शी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाई गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार पौधारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेड़-पौधों को धड़ाधड़ काटा जा रहा है, यह आने वाले समय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। वहीं, संस्था के प्रधान जसपाल तुली ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना इस पृथ्वी की कल्पना करना भी असम्भव है। इसलिए हम सबको अभी से ही पेड़-पौधों को बचाने के लिए आगे आना होगा तथा एक दृढ़ संकल्प लेते हुए सभी सामाजिक संस्थाओं को एक बडे स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाने होंगे। वहीं, समाजसेवी पीआर नाथ ने कहा कि पेड़ पौधों से हमे सबसे आमूल्य वस्तु आॅक्सीजन मिलती है जिसके बिना मानव जीवन समाप्त है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक संख्या मेें पौधारोपण करने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर रोहताश लाठर, सुदर्शन शर्मा, रमेश मलिक ने भी अपने विचार रखे और पौधारोपण करने का संदेश दिया।