रात्री में पुलिस कप्तान श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. के आदेषों और दिषा निर्देषों अनुसार जिला पुलिस करनाल द्वारा नाईट डोमिनेषन चलाया गया। शीत लहर के बीच रात 10ः00 बजे से सुबह 4ः00 बजे तक उप-पुलिस अधीक्षक करनाल श्री राजीव कुमार की अध्यक्षता में 493 पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारीयों को अलग-अलग टीमों में बांट कर अपराधों को नियंत्रीत करने के लिए जिला करनाल में प्रवेष करने वाले व बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी करके कुल 1670 वाहनों को चैक किया गया। जिनमें से 644 दोपहिया वाहन, 488 फोरव्हीलर, 236 एल.सी.वी. और 302 हैवी व्हीकल शामिल थे। चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा 50 वाहनों के यातायात अधिनियम के तहत चालान किये गए और एक दोपहिया वाहन को एमपाउंड किया गया।
डोमिनेषन के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 91 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया, जहां पर 10 व्यक्तियों के पर्चे अजनबी काटे गए। वहीं अलग-अलग मामलों में 08 अपराधीयों को गिरफतार किया गया, जिनमें से 06 को बिना किसी लाईसेंस की 88 बोतल अवैध देषी शराब के साथ गिरफतार किया, 01 को सार्वजनिक स्थान पर सटृटा खाईवाली करते और 01 को पशु क्रुरता अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। अपराधों पर अंकुष लगाने के लिए इस तरह के औचक नाईट डोमिनेषन करनाल पुलिस द्वारा भविष्य में भी जारी रहेेगें।