मधुबन/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में नशा तस्करो पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया हुआ है।
इसी क्रम में इंचार्ज एंटी नारकोटिक सेल करनाल एसआई रमेश चंद के कुशल नेतृत्व में और एसआई सिंह राज की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी नरेंद्र उर्फ सन्नी पुत्र हरभजन सिंह वासी रामपुरा कटाबाग सूरजनगर करनाल को सुरजनगर से काबू कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से पॉलीथिन में 1 किलो 300 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मुकदमा नंबर 21 दर्ज किया गया।
मामले में आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपी नरेंद्र एक ट्रक ड्राइवर है जोकि यह चूरा पोस्त उत्तरप्रदेश से एक ढाबा से अनजान व्यक्ति से लाया था। जोकि चूरा पोस्त के सेवन करने का भी आदी है।
और आरोपी चूरा पोस्त को नशा करने वाले व्यक्तियों को ऊंची कीमत में बेचकर पैसे भी कमाता है। आरोपी को पेश न्यायालय कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और चूरा पोस्त उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की भी गिरफ्तारी की जाएगी।