करनाल/कीर्ति कथूरिया : अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर को लेकर क्षेत्र में लोगों में काफी उत्साह है। वहीं अयोध्या से पूजित अक्षत कलश बैंक कालोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान कुटिया में पहुंचा।
यहां पहुंचने पर स्वामी वृंदावन दास जी महाराज व रामभक्तों ने अक्षत कलश का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री पंचमुखी हनुमान कुटिया के उप प्रधान तारा चंद नागपाल ने बताया कि पूजित अक्षत कलश को श्री पंचमुखी हनुमान कुटिया में स्थापित किया गया है।
मीडिया प्रभारी प्रमोद नागपाल ने बताया कि अब अयोध्या से आए पीले चावल निमंत्रण के रूप में हर घर तक पहुंचाए जाएंगे। राम मंदिर की खुशी में 22 जनवरी को भी दीपावली मनाई जाएगी।
अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है, जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है।
हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर कुटिया के सभी सदस्य व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।