करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल की एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल निर्देशन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है।
एसआई रोहतास इंचार्ज एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी अंकित पुत्र राजेंद्र वासी नेवल को पश्चिमी यमुना नहर बाईपास करनाल से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी अंकित की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी शुदा तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई।
मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी अंकित ने दिनांक 3 दिसंबर को जोगिंदर वासी सांभली की मोटरसाइकिल केएस एग्रो फूड्स कुडक से, दिनांक 25 दिसंबर को किशन लाल वासी पतनपुरी की मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से और दिनांक 25 दिसंबर को ही नीरज वासी साई कॉलोनी तरावड़ी की मोटरसाइकिल कस्बा तरावड़ी से चोरी कर वारदातों को अंजाम दिया था।
जिस संबंध में नामालूम आरोपी के खिलाफ व्हीकल चोरी के तहत थाना निगधु में मुकदमा नंबर 317 और थाना तरावड़ी में मुकदमा नंबर 540 व 594 दर्ज किया गया था।
मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई सुरेश की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी अंकित ने चोरी की इन वारदातों को अंजाम जल्दी अमीर बनने के लिए दिया था ।
आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन मुकदमे चोरी के तहत दर्ज है । जिनमें वह जेल में भी रह चुका है । आरोपी वारदात के समय जमानत पर आया हुआ था । आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।