December 23, 2024
IMG20180103170606
अर्तराष्ट्रीय श्री कृ ष्ण भावनामृत संघ संस्थापक आचार्य श्रीमद् ए.सी. भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद इस्कॉन कुरूक्षेत्र के आर्शीवाद और प्रेरणा से इस्कॉन प्रचार समिति करनाल द्वारा श्री मद्भागवद् कथा की पूर्णतया पर श्री भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा राम लीला ग्राउंड से प्रारम्भ हुई जिसमें इस्कॉन अध्यक्ष श्रीमन साक्षी गोपाल दास ने पूजा अर्चना करके जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ प्रारम्भ की। नगर परिक्रमा करते हुए रथ यात्रा कमेटी चौंक पर सभी व्यापारी भाईयों ने महाराज श्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया और भगवान श्री जगन्ननाथ जी का आर्शीवाद लेकर प्रशाद प्राप्त किया। ओल्ड जी.टी. रोड़, कर्ण गेट, कुंजपुरा रोड़ मन्दिर मार्ग से होते हुए सिविल अस्पताल चौंक, औल्ड हाऊसिंग बोर्ड से परिक्रमा करते हुए हुड्डा ग्राउंड मेन मार्किट सेक्टर-13, नजदीक कालड़ा स्वीट पर विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुई।
इस रथ यात्रा में अनेक इस्कॉन आचार्य तथा भक्त नरवाना, अम्बाला, कैथल, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, दिल्ली और करनाल और आसपास के गांवो से संगत ने रथ यात्रा का रस्सा खींचकर अपनी मन्नते मांगी और भगवान श्री जगन्ननाथ का आर्शीवाद लिया। रथ यात्रा के दौरान करनाल के व्यापारी, गणमाण्य लोग और श्रद्धालु भक्तों ने भगवान जगन्नाथ का मथा टेका। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमन साक्षी गोपाल दास जी ने की। नेतृत्व सत्यपति दास ने की। रास्ते में कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के श्रद्धालुओं ने प्रशाद सेवा की। हर-हर महादेव एसोसिएशन, बांके बिहारी संस्था, ओल्ड जी.टी. रोड एसोसिएशन के प्रधान श्याम बत्तरा, प्रशाद बांटा व चाय, प्रशाद, पानी की सेवा की। भारती इलैक्ट्रिकल्स और बेटी बचाओ अभियान की प्रधान किरण शर्मा ने संस्था के सभी सदस्यों के साथ मिलकर रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा की। रथ यात्रा के साथ साथ चलने और कथा के दौरान सेवा करने वालों में प्रधान आदि वराह दास, सतपाल गुप्ता, अंकुश मग्गु, भारत मुंजाल, मिडिया प्रभारी सुभाष गुरेजा, अयान खुराना, चन्द्र मोहन जुनेजा, एम.पी. सिंगला, ओ.पी. सरदाना, वाई.एम. मेहरा, भुषण गुप्ता, शाम लाल सैनी, नीरज गुप्ता, अनूप मग्गु, तबीक्षा कोहली, ईंतांक्ष कोहली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.