December 23, 2024
3 Jan 2

स्वच्छ भारत मिशन के तहत् ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के प्रौजेक्टों के सफल क्रियान्वयन तथा डी-प्लान के तहत् खण्ड असन्ध व निसिंग में हुए कार्यो के निरीक्षण के लिए अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव बुधवार को फील्ड विजीट पर गए। जहां उन्होंने खण्ड निसिंग के बहलोलपुर, मोतिया, प्रेमखेड़ा ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन तथा गांव गोन्दर में डी-प्लान के तहत् बनवाई जा रहे स्कूल के रास्ते, मोतिया में बनाई जा रही बाउड्री वॉल तथा चिड़ाओ में स्कूल शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान डी-प्लान की योजना अधिकारी संगीता मेहता, जिला कार्यक्रम समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान बिजेन्द्र नरवाल, सहायक परियोजना अधिकारी, डी0आर0डी0ए0 नरेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजकुमार सन्धू, उपमण्डल अधिकारी, एसएसए विजेन्द्र सिंह, एस0डी0ओ0 पंचायती राज निसिंग पलविन्द्र सिंह, एबीपीओ विक्रम तथा कुसुम खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक, स्वच्छ भारत मिशन मौजूद रही।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त दोपहर बाद खण्ड असन्ध के गांव जलमाना तथा कुरलन में में डी-प्लान के तहत् चल रहे कार्यों जैसे :- बाउंड्री वॉल, स्कूल के रास्ते तथा बल्ला में वर्षा जल संरक्षण प्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने बल्ला में मनरेगा के तहत् झाडिय़ो तथा घास को मनरेगा की मदद से हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ एडीसी ने रिसालवा गांव में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के तहत् चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर बी0डी0पी0ओ0 असन्ध नरेन्द्र कुमार, योजना अधिकारी संगीता मेहता, जिला कार्यक्रम समन्वयक, बिजेन्द्र नरवाल, ए0पी0ओ0 नरेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजकुमार सन्धू, एसडीओ पंचायती राज परमिन्द्र कोहली, जे0ई0 पंचायती राज, ग्राम सचिव, सरपंच तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.