स्वच्छ भारत मिशन के तहत् ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के प्रौजेक्टों के सफल क्रियान्वयन तथा डी-प्लान के तहत् खण्ड असन्ध व निसिंग में हुए कार्यो के निरीक्षण के लिए अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव बुधवार को फील्ड विजीट पर गए। जहां उन्होंने खण्ड निसिंग के बहलोलपुर, मोतिया, प्रेमखेड़ा ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन तथा गांव गोन्दर में डी-प्लान के तहत् बनवाई जा रहे स्कूल के रास्ते, मोतिया में बनाई जा रही बाउड्री वॉल तथा चिड़ाओ में स्कूल शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान डी-प्लान की योजना अधिकारी संगीता मेहता, जिला कार्यक्रम समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान बिजेन्द्र नरवाल, सहायक परियोजना अधिकारी, डी0आर0डी0ए0 नरेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजकुमार सन्धू, उपमण्डल अधिकारी, एसएसए विजेन्द्र सिंह, एस0डी0ओ0 पंचायती राज निसिंग पलविन्द्र सिंह, एबीपीओ विक्रम तथा कुसुम खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक, स्वच्छ भारत मिशन मौजूद रही।