करनाल/भव्या नारंग: इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम केंद्र एवं अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के द्वारा ड्रीम होम अवार्ड 2023 के लिए एक सेमिनार का आयोजन गुरुग्राम में आयोजित किया गया। उत्तर भारतवर्ष से आए हुए सभी आर्किटेक्ट्स ने अपने-अपने द्वारा डिजाइन किए हुए प्रोजेक्ट्स को पेश किया। इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट एवं अल्ट्राटेक सीमेंट की कमेटी के द्वारा बेस्ट ड्रीम होम अवार्ड 2023 के लिए आर्किटेक्ट तरुण गुप्ता को उनके द्वारा अंसल पानीपत में बनाए गए घर को बेस्ट ड्रीम होम अवार्ड के सम्मान के साथ सम्मानित किया गया।
500 गज में अत्य आधुनिक तरीके से बनाये गए डिजिटल फॉर्म घर की कला को देख सभी ने तरुण गुप्ता की प्रशंसा की। उत्तर भारतवर्ष में साल में एक बार ही ये अवार्ड दिया जाता है। पूरे करनाल और हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि आर्किटेक्ट तरुण गुप्ता करनाल से नाता रखते हैं, आर्किटेक्ट तरुण गुप्ता पिछले काफी सालों से करनाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और करनाल के लिए बहुत ही घरों में पाल है अपनी इस सफलता के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।