December 23, 2024
IMG_20171225_120103
नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने बताया कि नीलोखेड़ी  विधानसभा में लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले तीन साल में करीब 25 करोड़ 61 लाख से विकास कार्य करवाएं जा रहे है,जिनमें से अधिक्तर का काम पूरा हो गया है और शेष कार्य प्रगति पर है।
विधायक ने बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में 73 लाख 99 हजार रूपये की लागत से नीलोखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को 50 बिस्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र में तबदील किया गया है। नीलोखेड़ी बहु तकनीकी शिक्षण संस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग की कन्याओं के लिए 5 करोड़ 35 लाख 15 हजार रूपये की लागत से होस्टल का निर्माण करवाया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार गांव निगदू में 3 लाख 92 हजार रूपये की लागत से उप-तहसील भवन का निर्माण करवाया जा रहा है तथा 12 करोड़ रूपये की लागत से तरावड़ी में राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री द्वारा गौंदर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की घोषणा की है। इस विकास कार्य पर 3 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे।
विधायक कबीरपंथी ने कहा कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं गए है। विधानसभा क्षेत्र की ऐसी सडक़े,जिन्हें कभी किसी भी पार्टी की सरकारों ने बनाने की जहमत नहीं उठाई थी,अब ऐसी सडक़ों को प्राथमिकता के आधार पर बनाकर लोगों को राहत दी जा रही है। मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश में समान विकास हो, विकास जाति,धर्म व क्षेत्र से उपर उठकर होना चाहिए और अब प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार करने के लिए हर क्षेत्र में विकास करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.