करनाल/कीर्ति कथूरिया : विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को करनाल के कलामपुरा और काछवा गांव में पहुंची। यहां पर कलामपुरा गांव में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला और काछवा गांव में बतौर मुख्यतिथि करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता पहुंची।
कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गांव काछवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यतिथि नगर निगम करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया है।
उनकी सोच है कि आमजन सशक्त हो, उनके सशक्तिकरण के बाद ही देश विकसित हो सकता है। इस मकसद के साथ जिला के गांव-गांव में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच रही है और बड़ी संख्या में आमजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की डबल इंजन सरकार में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बिना भेदभाव के कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि करनाल जिला में लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। मुख्यमंत्री जब भी करनाल दौरे पर आते हैं, कोई न कोई विकास योजना की सौगात जिला को देकर जाते हैं।
इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए ताकि लोगों को कम से कम परेशानी उठानी पड़े। कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी भी मौजूद रहे, उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई।
सरकार की फ्लैगशिप स्कीमों को वंचित वर्ग तक पहुंचाना मोदी और मनोहर की जोड़ी का प्राथमिक लक्ष्य: संजय बठला
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला कलामपुरा गांव में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे।
यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप स्कीमों को वंचित वर्ग तक पहुंचाना मोदी और मनोहर की जोड़ी का पहला लक्ष्य है। राष्ट्रीय विकास के विजन की दिशा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी गाड़ी है। विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रदेश के जन-जन तक यह गाड़ी पहुंचकर उन्हें विकास की दौड़ में भागीदारी बनाएगी और सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाएगी। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण गर्ग ने लोगों को शपथ दिलाई।
उज्जवला के अंतर्गत 14 लाभार्थियों को दिए गए कनेक्शन
काछवा गांव में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत पूजा रानी, शीला देवी, सुनिता, किरण, जीतो देवी, सुनेहरी, कविता देवी, राज रानी, नीलम रानी, मंजू देवी, पिंकी देवी, संगीता देवी, नीलम, रेखा देवी को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के महामंत्री सुनील गोयल, काछवा की सरपंच सुशीला देवी, मंडल प्रभारी कुलदीप शर्मा, बीडीपीओ आस्था गर्ग, मंडल महामंत्री प्रमोद नागपाल, डॉ. दीपक, जरनैल सिंह, सुरेश फौजी, सुनील पाल, प्रदीप भाटिया व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।